Road Accident: ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के कोरापुट और सुंदरगढ़ जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत
ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत


भुवनेश्वर:ओडिशा के कोरापुट और सुंदरगढ़ जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पहली घटना कोरापुट जिले की है, जहां छत्तीसगढ़ के एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गयी। जिस कार से ये लोग यात्रा कर रहे थे वह 100 मीटर गहरे खड्ढे में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जोड़ीमदेली के पास सुनकी घाट पर हुई। उन्होंने बताया कि घायल महिला को कोरापुट के जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि कार छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जा रही थी।

मृतकों की पहचान नंदलाल ठाकर, गौरव ठाकर और नमन ठाकर के रूप में हुई। घायल महिला की पहचान रचना ठाकर के रूप में हुई।

पुलिस को आशंका है कि हादसा संभवत: कोहरे या चालक को नींद आने की वजह से हुआ होगा।

सुंदरगढ़ जिले के झारमुंडा गांव में तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने पीछे से दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साइकिल को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने वाहन का पीछा कर जगतगढ़ के पास उसे रोक लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।










संबंधित समाचार