अरुणाचल प्रदेश में अपहृत इंजीनियर को दो घंटे में छुड़ाया गया, तीन लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने सोमवार को अपहरण के एक मामले को दो घंटे के अंदर सुलझाते हुए यहां एक स्थानीय बाजार से एक इंजीनियर को छुड़ा लिया।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


ईटानगर: पुलिस ने सोमवार को अपहरण के एक मामले को दो घंटे के अंदर सुलझाते हुए यहां एक स्थानीय बाजार से एक इंजीनियर को छुड़ा लिया।

एसपी (अपराध) जिमी चिरम ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के बामेंग में तैनात ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता रेरी बोजे का यहां गांधी मार्केट से सुबह करीब 11 बजे अपहरण कर लिया गया था।

चिराम ने कहा कि अपहरण की सूचना मिलने के तुरंत बाद ईटानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और मामला निरीक्षक एस. रॉय को दिया गया।

ईटानगर थाने की एक टीम गठित की गई और तलाशी अभियान चलाया गया।

एसपी ने कहा कि पीड़ित को चिंपू-जुलांग ब्रिज के पास रिची जुलांग इलाके से छुड़ाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान यारकुम रिमो (40), माको रिमो (23) और ताह रिमो (35) के रूप में हुई है।

पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है।

चिराम ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि अपहरण निजी कारणों से किया गया था।

 










संबंधित समाचार