केजरीवाल को ईडी के नए समन पर कानूनी राय लेगी आप
आम आदमी पार्टी (आप) विपश्यना से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए नए समन पर कानूनी राय लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने शनिवार को यह बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) विपश्यना से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए नए समन पर कानूनी राय लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने शनिवार को यह बात कही।
केजरीवाल के बृहस्पतिवार को दूसरे समन पर पेश नहीं होने के बाद ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के क्रम में पूछताछ के लिए उन्हें फिर से नोटिस जारी कर तीन जनवरी को पेश होने को कहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पर्यावरण मंत्री राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वर्तमान में, मुख्यमंत्री विपश्यना कर रहे हैं'।
यह भी पढ़ें |
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप ,केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की कर रही है कोशिश
उन्होंने कहा, 'उनसे कोई संपर्क नहीं है। उनके लौटने पर हम कानूनी राय लेंगे और फिर इस बारे में फैसला करेंगे।'
समन पर आप ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि यह देश भर में आप की बढ़ती लोकप्रियता के चलते सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को यह तीसरा नोटिस है। वह दो नवंबर और 21 दिसंबर को पहले के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।
यह भी पढ़ें |
आप ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप, केजरीवाल को बिना सबूत जेल में रखने के लिए बनाया गया आरोपी
दिल्ली के मुख्यमंत्री बुधवार को अपने विपश्यना कार्यक्रम के लिए किसी अज्ञात स्थान पर चले गए। उन्होंने बुधवार को ईडी को अपना जवाब भेजा था।