आप पार्टी ने भाजपा सरकार पर लगाये मनीष सिसोदिया के खिलाफ ये गंभीर आरोप, नारेबाजी और धरना
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय के बाहर धरना दिया और आरोप लगाया कि इसके नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठे मामले बनाए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय के बाहर धरना दिया और आरोप लगाया कि इसके नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठे मामले बनाए गए हैं।
आप के कई नेता और कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर एकत्र हुए और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Adjourned: उपराज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन, दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित
आप कार्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं और पानी की बौछार के लिए गाड़ियों को भी तैयार रखा गया है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय, आप विधायकों- कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह - समेत अन्य नेताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।
यह भी पढ़ें |
Manish Sisodia: सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, जानिये पूछताछ को लेकर ये अपडेट
राय ने कहा, ‘‘हम लोग दो तरह का संघर्ष कर रहे हैं- एक कारागार में और दूसरा सड़कों पर। हम मनीष सिसोदिया के साथ खड़े हैं। उनके खिलाफ सभी मामले फर्जी हैं ।’’