DN Exclusive: महराजगंज में पुलिसिया तांडव ने ब्रिटिश अत्याचार को छोड़ा पीछे, 250 ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमा, वर्दी के खौफ से दहशत में आये गांव वाले पलायन को हुए मजबूर
महराजगंज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा रसूलपुर गांव में कल जो कुछ हुआ उसने अंग्रेजी हुकुमत की यादें ताजा कर दी हैं। पहले तो एक वर्दीधारी दरोगा ने न्यायालयों और मानवाधिकार आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बीच सड़क पर एक गरीब, बेबस, लाचार बुजुर्ग को अवैध वसूली के चक्कर में लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर जब महिलाओं और ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्हीं के खिलाफ एकतरफा गंभीरतम धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें खौफजदा कर दिया। आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गयी। इससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा है। डाइनामाइट न्यूज़ के खोजी संवाददाताओं की एक्लक्लूसिव रिपोर्ट..