महराजगंज: सूदखोरों से परेशान शख्स का सनसनीखेज खुलासा; कहा- ‘चौकी प्रभारी बोला- सात लाख दो, वरना फंसा दूंगा फर्जी केस में’, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाने में सिसवा कस्बे के एक गरीब आदमी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए चौकी प्रभारी पर सात लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना कि चौकी प्रभारी ने सात लाख न देने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 July 2023, 5:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में न्याय की गुहार लेकर पहुंचे सूदखोरों से पीड़ित एक गरीब शख्स ने मंगलवार को ऑन कैमरा बड़ी सनसनीखेज खुलासा किया। पाड़ित का आरोप है कि सुदखोरों से परेशान होकर जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने उससे सात लाख रुपये मांगे और सात लाख रुपये न देने पर उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस मामले में अब पुलिस कप्तान से शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोठीभार थाने में सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 5 गांधी नगर निवासी मोहन खरवार पुत्र लक्ष्मी खरवार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचा।  उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सिसवा नगर के चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद की शिकायत कर डाली और उन पर सात लाख रुपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया। 

मोहन खरवार ने कहा कि उसने ओम प्रकाश के माध्यम से सिसवा निवासी स्वर्गीय देवीशरण केसरी से वर्ष 2018 में 2 लाख रुपये कर्ज लिये थे। उसने उसका 90 हजार एक बार और 80 हजार दूसरी बार चेक के माध्यम से कर्ज दे दिया। उसके बाद देवी शरण स्वर्गवास हो गया और पीड़ित का माली हालत खराब हो गये। माली हालत के चलते  वह 30 हजार रुपये नहीं दे पाया।

इसी बीच कर्ज लेने वाले पीड़ित मोहन और कर्ज दिलाने वाले ओमप्रकाश से संबंध खराब हो गए। पैसों के ही लेने देने को लेकर बाजार में दोनों के बीच मारपीट हुई। अब ओम प्रकाश उससे 10 लाख की मांग कर रहा है। 

पीड़ित का कहना है कि परेशान होकर वह अपनी शिकायत लेकर चौकी पर पहुंचा। चौकी प्रभारी ने कहा ने पीड़ित से कहा कि “तुम 7 लाख रुपये दे दो, हम मामले में सुलह करा देंगे। नहीं दोगे तो तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमा कराकर तुम्हारे घर की कुर्की करा देंगे।“

पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी बार–बार उसे फोन करके चौकी पर बुला रहे हैं और पैसों की मांग को लेकर लगातार उसको टार्चर कर रहें है। पीड़ित ने मामले की शिकायत आज एसपी के पास की है। अब देखने वाली बात यह होगी पुलिस कप्तान इस मामले में अब क्या फैसला लेतें हैं।

हालांकि, डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में संबंधित चौकी प्रभारी ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतें उनके पास मौजूद है, शिकायत समेत कथित पैसों के लेने-देने को लेकर जांच चल रही है। 

Published : 
  • 25 July 2023, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement