बीजेपी के खिलाफ जंतर मंतर पर ‘आप’ की महारैली, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू भरेंगे चुनावी हुंकार

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इसके लिए आज उन्होंने जंतर मंतर पर महारैली का आयोजन किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2019, 11:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के औपचारिक मुनादी से पहले ही राजनीतिक दलों के बीच महाभारत शुरू हो चुका है और सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तरफ से इस महाभारत को जीतने की कोशिश कर रहे हैं और अब इसी कड़ी में एक बार फिर से मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टियां हुंकार भरेंगी। दरअसल विपक्षी नेता बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर इकट्ठा होंगे और इस बार मंच होगा आप नेता अरविंद केजरीवाल का। इस रैली का नेतृत्व आम आदमी पार्टी कर रही है और इस रैली को 'तानाशाही हटाओ, देश बचाओ' का नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सांसद धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाठीचार्ज के दौरान सिर में आई चोटें

ममता की हुंकार

गौर हो कि पिछले माह कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में महागठबंधन की एक रैली आयोजित की गई थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। इस रैली को लेकर आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद यादव शामिल होंगे और साथ ही राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी, द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोकदल और अन्य पार्टियों के नेता भी महारैली को संबोधित करेंगे। 

महारैली(फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..

मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी महारैली के लिए न्योता भेजा गया है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने उन सभी विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा है जो पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की ओर से आयोजित की गई बीजेपी विरोधी रैली में आए थे। 
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्ते लोकसभा में गठबंधन की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि लोग मिलावटी सरकार के कारनामे तो देख चुके हैं, लेकिन अब तो महामिलावट की तैयारी की जा रही है।

 

No related posts found.