आप ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप, केजरीवाल को बिना सबूत जेल में रखने के लिए बनाया गया आरोपी

आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) के आरोप पत्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंडे का हिस्सा करार देते हुए गुरुवार को कहा कि एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए आरोपी बनाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2024, 11:55 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) के आरोप पत्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंडे का हिस्सा करार देते हुए गुरुवार को कहा कि एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए आरोपी बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ‘आप’ राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने गुरुवार को कहा,“ भाजपा द्वारा रचित तथाकथित शराब घोटाले में ईडी ने सातवां पूरक आराेपपत्र दाखिल किया है।
इस आरोप पत्र में ईडी ने श्री केजरीवाल और ‘आप’ को आरोपी बनाया है।