दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का बड़ा खुलासा, कहा- BJP से मिला था ऑफर, शामिल न होने पर जेल की धमकी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया। आतिशी ने कहा कि उनको भारतीय जनता पार्टी से भाजपा में शामिल होने का ऑफर मिला था और भाजपा में शामिल न होने पर जेल भेजने की धमकी दी गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कई खुलासे किये और भाजपा पर एक साथ कई बड़े आरोप लगाये। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मेरे करीबी व्यक्ति के जरिये भाजपा में शामिल होने के लिये अप्रोच किया था। मुझे ये भी कहा गया कि यदि वह भाजपा में शामिल नहीं हुई तो मुझे एक महीने के अंदर ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा और जेल भेज दिया जायेगा। यह मुझे मेरे एक करीबी व्यक्ति के जरिये बताया गया। 

आतिशि ने कहा की मुझे मेरे करीबी ने बताया कि पीएम मोदी और भाजपा अब आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं। हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जेल में डालने का काम किया और अब वे आने वाले दो महीनों के भीतर हमारी पार्टी के चार नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहते हैं।










संबंधित समाचार