आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा कि अदालत से ज़मानत मिलने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने का षड़यंत्र रच रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 5:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा कि अदालत से ज़मानत मिलने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने का षड़यंत्र रच रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि श्री केजरीवाल को पिछले दिनों कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब भाजपा अपने षडयंत्र को आगे बढ़ा रही है। भाजपा ने जिस तरह से एलान किया है उससे साफ है कि अदालत में एक अप्रैल की सुनवाई होने के बावजूद भाजपा श्री केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए नए षडयंत्र कर रही है और मुख्यमंत्री को नौवां समन जारी किया गया।

राय ने कहा कि शायद भाजपा को लगता है कि जिस समन को वह बार-बार भेज रही थी वह अदालत में विचाराधीन है इसलिए एक नए केस में नया समन भेजा गया। वहीं, सोमवार को एक तीसरा षडयंत्र शुरू हुआ है। भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से एक नया प्रेस नोट जारी करवाया जिसमें वह फिर वहीं 100 करोड़ का पुराना टेप रिकॉर्डर निकाल कर लाए। जब भाजपा पहले 100 करोड़ का राग अलाप रही थी, तब उस समय भी कोर्ट ने कहा था कि इसका कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अदालत के फैसले का इंतजार करने का भी समय नहीं बचा है क्योंकि चुनावी बॉन्ड के जरिए भाजपा की चंदा चोरी की सच्चाई सामने आ चुकी है। देश की जनता के सामने भाजपा के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा सामने आ चुका है। विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी की योजना तेजी से बन रहा है।

उन्होंने कहा,“ आज पूरे देश में तानाशाही का राज चल रहा है, जिसको जब मर्जी जैसे भी उठा लो। भाजपा को छगन भुजबल की फाइल भी ढूंढवानी चाहिए।अशोक चौहान के फाइलों के पन्ने भी निकालने चाहिए।”