Punjab By-Election 2024: पंजाब में AAP ने उतारे प्रत्याशी, जानें पूरा अपडेट

पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जानें किसे कहां से मिला टिकट। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2024, 2:10 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों (Candidates) की घोषणा कर दी है। आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने यह लिस्ट जारी की है। 

पार्टी की तरफ से जारी किए गए नाम

पार्टी ने डेरा बाबा नानक सीट पर गुरदीप सिंह रंधावा (Gurdeep Singh Randhawa) को मैदान में उतारा है। जबकि छब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल (Ishaan Chabbewal) को टिकट दिया गया है। गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (Hardeep Singh Dimpy Dhillon) पर विश्वास जताया है। वहीं बरनाला सीट से हरिंदर सिंह धालीवाल (Harinder Singh Dhaliwal) ताल ठोकेंगे।

इस कारण खाली हो गईं थी सीटें

पंजाब की इन चार विधानसभा सीटों में तीन सीट कांग्रेस (Congress) और एक सीट आप के पास थी। लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों के विधायक सांसद चुने गए, जिसके चलते ये चारों सीट खाली हो गईं और ऐसे में अब इन चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 

13 नवंबर को होगा चुनाव

बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पंजाब विधानसभा उपचुनाव के शेड्यूल की भी घोषणा की थी। पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/