आम आदमी पार्टी भी राममय , सौरभ भारद्वाज ने ‘सुन्दर काण्ड’ में लिया हिस्सा

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने की आम आदमी पार्टी (आप) की योजना के तहत दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को यहां ‘सुन्दर काण्ड’ में भाग लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 January 2024, 3:35 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने की आम आदमी पार्टी (आप) की योजना के तहत दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को यहां ‘सुन्दर काण्ड’ में भाग लिया।

‘आप’ अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का उत्सव मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शोभा यात्रा निकाल रही है और भण्डारे का आयोजन कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारद्वाज ने शेख सराय में ‘सुन्दर काण्ड’ में भाग लिया। आतिशी, दिलीप पाण्डे और दुर्गेश पाठक जैसे मंत्री और पार्टी के अन्य नेता भी आज धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

दिल्ली सरकार की आईटीओ के प्यारे लाल भवन में आयोजित तीन दिवसीय रामलीला सोमवार की शाम को समाप्त हो जाएगी।

‘आप’ ने प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में शोभायात्रा से लेकर भंडारा, ‘सुन्दर काण्ड’ और आरती तक कई कार्यक्रमों की योजना बनायी है।

Published : 
  • 22 January 2024, 3:35 PM IST

Advertisement
Advertisement