Ballia: स्नान करने गया युवक गंगा नदी में डूबा, चिकित्सक ने घोषित किया मृत

यूपी के बलिया में गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2024, 9:35 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले में शुक्रवार की शाम फेफना थाना क्षेत्र के थमहनपुरा (Thamhanpura) गांव के सामने स्नान करते वक्त गंगा नदी के छाड़न में एक युवक डूबने लगा। उक्त युवक के साथ मौजूद लड़कों ने उसे डूबता देख शोर मचाया और बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

नाना के घर रहकर करता था पढ़ाई
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 18 वर्षीय अमन पासवान (Aman Paswan) पुत्र छट्ठू पासवान निवासी व थाना नरही अपने ननिहाल थमहनपुरा में नाना मनजीत पासवान के यहां रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की देर शाम वह गांव के कुछ लड़कों के साथ नदी में स्नान करने गया था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख साथ के लड़कों ने शोर मचाया और बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार युवक तैरना नहीं जानता था। 

फेफना थानाध्यक्ष का बयान
इस बाबत फेफना थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज (Brajmohan Saroj) ने बताया कि युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।