फतेहपुर में गंगा स्नान के लिये गये युवक की डूबने से हुई मौत

यूपी के फतेहपुर में गंगा स्नान के लिये गये युवक की डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2024, 9:27 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ओम घाट भिटौरा में आज गंगा स्नान के लिये गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद युवक के शव को स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाला। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ओम घाट भिटौरा में हिमांशु पटेल पुत्र मनोज पटेल की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। हिमांशु को डूबता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सदर कोतवाली के कसेरवा गांव का रहने वाला है।