

खेतो में आग की लपटों के बीच अचानक एक युवक ट्रैक्टर लेकर घुस गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: गर्म हवाओं से लगातार चारों तरफ खेतों में आगजनी की घटना सामने आ रही है। इसी बीच एक वीडियो तेज़ी से वायरल हों रहा है जिसमे एक युवक अचानक आग की लपटों में ट्रैक्टर लेकर घुस गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिंदुरिया थाने के परसामीर गांव के सिवान में आग लग गई थी। जैसे–तैसे लोग आग को बुझाने में जुटे थे तभी अचानक एक चांद मोहम्मद नामक युवक ट्रैक्टर लेकर आग की जलती लपटों के बीच घुस गया।
लेकिन लोगों के शोर मचाने सें किसी तरह ट्रैक्टर लेकर भाग गया और ऐसे में मुश्किल से ट्रैक्टर चालक जलने से बच गया।