snakebite: सर्पदंश से एक युवक की मौत, पसरा मातम

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


सोनभद्र: जिले में कुलडोमरी (Kuldomri) क्षेत्र के टोला गुलालीडीह में घर के अंदर जमीन पर सोने के दौरान एक युवक को सर्प ने काट लिया। कुछ देर बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में परिजन उसे उपचार हेतु डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतक युवक की पत्नी जीरा देवी खरवार ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि पति मंगल खरवार (Mangal Kharwar) उम्र करीब 28 वर्ष रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर जमीन पर सो रहा था। इसी दौरान दाहिने भुजा के ऊपर सर्प ने काट लिया। इसके बाद युवक ने पत्नी को सर्प के काटने की जानकारी दी।

मृतक के हैं 3 बच्चे
आनन-फानन में एम्बुलेंस द्वारा पति को डिबुलगंज (Dibulganj) संयुक्त चिकित्सालय उपचार हेतु लाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के तीन बच्चे हैं। मृतक युवक की पत्नी ने पत्र के माध्यम से पंचनामा कर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की मांग की है। 

कुछ दिन पूर्व हुई थी दो महिलाओं की मौत
आपको बता दें इसके कुछ दिन पूर्व ही कुलडोमरी क्षेत्र में घर के पास साफ-सफाई व घास काटने के दौरान भी दो महिला की सर्पदंश से मौत हो चुकी है। यह दर्शाता है की खेतों में काम करने वाले किसान जानकारी के अभाव में कार्य के दौरान सर्पदंश से अपनी जान गंवा रहे हैं। जिला प्रशासन को अभियान चलाकर किसानों एवं आम जनमानस को विषैले जंतुओं के काटने से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करना चाहिए, जिससे लोगों को अपनी जान बचाने में सहायता मिल सकेगा।










संबंधित समाचार