फतेहपुर: घर पर काम करने के दौरान महिला को सांप ने काटा, मौत

यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार को घर में काम करने के दौरान महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2024, 6:51 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के धाता थाना क्षेत्र के बिरघौली गांव के रहने वाले उमा पति की 42 वर्षीय पत्नी प्रेम लता आज  शुक्रवार सुबह 8 बजे घर पर घरेलू काम कर रही थी। उसी समय जहरीले सांप (Snake) ने काट लिया। महिला (Women) की चीख पुकार सुनकर जब परिवार के अन्य लोग कमरे में पहुंचे तो मुंह से झाग निकलते देखकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल (Hospital) लेकर पहुंचे।

जहां अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत (Dead) हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सांप के काटने से महिला की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के बिरघौली गांव (Birghauli village of Dhata police station area) का है। 

घर में काम करने के दौरान सांप ने काटा
महिला की मौत के बारे में लड़का शिव नरेश सिंह ने बताया कि गांव में दो दिन का मेला लगा हुआ है। आज शुक्रवार सुबह माँ घर का काम कर रही थी तभी जहरीले सांप ने काट लिया। जब बहन कमरे में गई तो मुंह से झाग निकलते देखकर शोर मचाया तो हम लोग आए और इलाज के लिए अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां माँ की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि सांप के काटने से महिला की मौत हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।