दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौैरान मंच गिरा, भगदड़ में एक महिला की मौत, 17 घायल

दिल्ली में कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाया गया मंच गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2024, 10:39 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली में कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाया गया मंच गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शनिवार रात साढ़े बारह बजे सूचना मिली की कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाया गया मंच गिर गया है। एक टीम घटनास्थल भेजी गई। एक महिला की मौत हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।’’

यह भी पढ़ें: रामलीला के दौरान दर्शकों पर मंच की लाइट गिरी, तीन घायल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में कांग्रेस रैली के दौरान मंच ढहा, दो विधायक और कुछ नेता घायल

कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Published : 
  • 28 January 2024, 10:39 AM IST

Advertisement
Advertisement