फतेहपुर: रेलवे लाइन पार करते समय महिला की ट्रेन से कटकर मौत

फतेहपुर में रेलवे लाइन पार करते समय महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जंगल से घर जाते समय हुआ। महिला की शिनाख्त आधार कार्ड से हुई है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Updated : 4 September 2024, 3:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में जंगल से घर वापस आ रही महिला अचानक रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन के चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रेन से कटकर महिला के शरीर के कई टुकड़े हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा के खरुंउवा मोहल्ला के रहने वाले राम सुमेर पासवान की 40 वर्षीय पत्नी जंगल गई थी। जंगल से वापस घर आते समय रेलवे लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

शरीर के टुकड़े उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया

काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शरीर के टुकड़े को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के आधार कार्ड से शिनाख्त करते हुए परिजनों ने बताया कि जंगल की बात कहकर घर से निकली थी। पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि ट्रेन से कटकर मौत हो गई हैं। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि ट्रेन से कटकर महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।