Murder in Deoria: देवरिया में सनसनीखेज वारदात, पत्नी ने कर डाली पति की हत्या
यूपी के देवरिया में पत्नी से हंसिये से पति की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
देवरिया: जनपद में पत्नी ने हंसिये से वारकर पति की हत्या कर दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा गौर गांव में सात जन्मों तक सात फेरे लेने की कसम खाने वाली पत्नी ने ही पति गोपीचंद की हंसिये से काटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: लावारिस मिले शव की हुई शिनाख्त, इलाहाबाद के लिये निकला था मृतक
पति के नशे से परेशान थी ममता
दरअसल, शनिवार की सुबह मृतक गोपीचंद (Gopichand) का पुत्र उसे जगाने पहुंचा तो पिता का शव खून से लथपथ मिला। वहीं मां घर से फरार थी। आनन-फानन मे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी ममता को सोंदा गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ममता पति गोपीचंद के नशे करने से परेशान हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें |
Ghaziabad: 19 किलो गांजे के साथ भाई-बहन गिरफ्तार, 3 फरार