चंदौली में कृषि आवंटित भूमि पर लेखपाल की मनमानी से बन रही पानी की टंकी, दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
यूपी के चंदौली में कृषि आवंटित भूमि पर लेखपाल की मनमानी से गांव में पानी टंकी बनाई जा रही है। इस मामले में डीएम से शिकायत की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
चंदौली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के खगवल में कृषि आवंटित भूमि पर लेखपाल की मनमानी से गांव में पानी टंकी बनाई जा रही है। नाराज ग्रामीणों ने डीएम आवास पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें |
चंदौली में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक महिला व एक पुरुष की हालत गंभीर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि 1980 में नसबंदी कराने पर हमारे पूर्वजों को खेती-बाड़ी के लिए एक दो बिस्वा जमीन मिली थी। तब से हम लोग खेती-बाड़ी कर रहे हैं। लेकिन लेखपाल की मनमानी से हमारे जमीन पर पानी टंकी बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में जमीन है, लेकिन वहां दूसरे ग्राम सभा यानी अमड़ा का पानी टंकी बनेगी।
यह भी पढ़ें |
चंदौली में दबंग जबरदस्ती कर रहे जमीन पर कब्जा, पीड़ित ने जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
पीड़ित ने बताया कि हमारे ग्राम सभा खगवल की पानी टंकी बन चुकी है, लेकिन हमारी जमीन पर लेखपाल क्षेत्रीय एसआई के साथ मिलकर जबरदस्ती हमारे जमीन पर गड्ढा खुदवाकर पानी की टंकी बनवा रहा है। रविवार को डीएम आवास पहुंचकर ग्रामीणों ने मामले को लेकर डीएम से मदद की गुहार लगाई है।