

कानपुर देहात से शादी की जाति करने जा रहे परिवार के साथ आटो से लखना माता काली के मंदिर अजीतमल पहुंचा कि सड़क किनारे खड़ा जर्जर पेड़ हाई टेंशन तार के ऊपर गिरा गया और हादसे का शिकार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
औरैया: कानपुर देहात से शादी की जाति करने जा रहे परिवार के साथ आँटो से लखना माता काली के मंदिर अजीतमल पहुंचा कि सड़क किनारे खड़ा जर्जर पेड़ हाई टेंशन तार के ऊपर गिरा गया और हादसे का शिकार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पेड़ हाई टेंशन तार के ऊपर गिरा और आँटो को चपेट मे ले लिया पेड़ गिरने से आँटो के परखच्चे उड़े गये। आटो सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए सैफई रिम्स के लिए रेफर कर दिया।