Gorakhpur Cruise Video: गोरखपुर के रामगढ़ ताल में भी चलेगा तीन मंजिला क्रूज, जानिये इसकी खास बातें और सुविधाएं, देखें इसका जलावतरण

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में भी तीन मंजिला क्रूज का संचाल होने वाला है। क्रूज में पर्यटकों के लिए कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस खास क्रूज के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2023, 3:09 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: शिव नगरी काशी की गोरखपुर को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।  जनपद के रामगढ़ ताल में भी अब तीन मंजिला क्रूज चलेगा। इस क्रुज में पर्यटकों को कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। शुक्रवार की शाम रामगढ़ ताल में इस क्रूज का जलावतरण हुए। नवरात्र के खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस क्रूज का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद आम जनता के लिए इसका विधिवत संचालन शुरू हो जायेगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये रामगढ़ ताल में चलने वाले इस विशेष क्रूज के बारे में। 

1.    तीन मंजिला इस इस क्रूज का वजन 200 टन और क्रूज का क्षेत्रफल 2800 वर्ग फीट। इसके निर्माण पर 12 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
2.    क्रूज में जाने कि लिए 2800 वर्ग फीट का 100 टन वजनी पैसेंजर वेटिंग प्लेटफार्म भी बनाया गया है। इसके निर्माण पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

3.    क्रूज में 150 लोग एक साथ बैठ सकेंगे। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा मिलेगी। 
4.    क्रूज पर लोग विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे।

5.    क्रूज को बर्थे डे समेत इस तरह की पार्टियों के लिए भी बुक कराया जा सकेगा। 
6.    इसमें रेस्टोरेंट और बार के साथ लिविंग रूम सहित अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम होगा।
7.    क्रूज में बैठकर लोग ताल के मनोहारी दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। 

क्रूज को रामगढ़ ताल में उतरा लिया गया है। इसकी आंतरिक सजावट का काम शुरू हो गया है। क्रूज के एलाइनमेंट सहित अन्य परीक्षण की प्रक्रिया पूरी करके लॉचिंग के लिए तैयार किया जाएगा।