Illicit Liquor in UP: यूपी में क्यों नहीं रुक रहा अवैध शराब का कारोबार

यूपी के चंदौली में 10 लाख की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 106 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बरामद की है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 14 August 2024, 8:38 AM IST
google-preferred

चंदौली: जिले की थाना कंदवा पुलिस (Kandwa Police) को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। कंदवा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक शराब तस्कर पिकअप में शराब की भारी खेप लेकर गाजीपुर के रास्ते ककरैत होते हुये बिहार जा रहा है। सूचना मिलने के बाद कंदवना पुलिस फौरन हरकत में आई और घेराबंदी की। इसके बाद संदिग्ध कार से पुलिस ने 106 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घेराबंदी कर जब कार रोकने की कोशिश की गई तो तस्कर पिकअप लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने जब पिकअप को चेक किया तो शराब तस्कर ने चकमा देने के लिए सब्जी के रैकेट में शराब रखे थे, जिसमें 106 पेटी विभिन्न ब्रांडों की लगभग 934.92 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 

नंबर प्लेटों की करता था अदला-बदली
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर तस्कर को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में शराब तस्कर (Liquor Smuggler) ने बताया कि वह शराब को हरियाणा से खरीद कर बिहार राज्य ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता है। उसने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिये वह नंबर प्लेटों की अदला-बदली कर तस्करी को अंजाम देने वाला था। फिलहाल पुलिस पूरी गहराई से इस मामले की जांच कर यह पता लगा रही है कि इस तस्करी के खेल में और कौन-कौन शामिल है। अगर अन्य कोई दोषी पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करेगी। 

प्रयागराज का रहने वाला है गिरफ्तार तस्कर
इसके बाद तस्कर को जेल भेज पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। बता दें कि पकड़ा गया शराब तस्कर राहुल सिंह (Liquor Smuggler Rahul Singh) प्रयागराज के मेजा थाना अंतर्गत टेमई का पूरा गांव का निवासी बताया जा रहा है।

 

Published : 
  • 14 August 2024, 8:38 AM IST