आईएसआई और आतंकी संगठनों से जुड़ाव के शक में इंदौर में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों से जुड़ाव के शक में इंदौर में 40 साल के उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जो वर्ष 2005 से 2018 के बीच चीन और हांगकांग में रहा था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

व्यक्ति को हिरासत में लिया गया
व्यक्ति को हिरासत में लिया गया


इंदौर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों से जुड़ाव के शक में इंदौर में 40 साल के उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जो वर्ष 2005 से 2018 के बीच चीन और हांगकांग में रहा था। पुलिस के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंदौर में पुलिस की खुफिया शाखा के उपायुक्त (डीसीपी) रजत सकलेचा ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने संदिग्ध के नाम के खुलासे से इनकार करते हुए बताया कि इंदौर पुलिस को मुंबई पुलिस और एनआईए के जरिये खुफिया जानकारी मिली थी कि 40 साल के इस व्यक्ति पर आईएसआई या आतंकी संगठनों से जुड़े होने का संदेह है।

सकलेचा ने बताया, ‘‘यह व्यक्ति चीन और हांगकांग में 2005 से 2018 तक नौकरी कर चुका है। पूछताछ के दौरान उसने अपने बचाव में कहा कि एक चीनी महिला से उसके तलाक को लेकर चीन में मुकदमा चल रहा है और महिला के वकील ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को उसके खिलाफ गलत शिकायत की है।’’

डीसीपी ने बताया कि इंदौर पुलिस केंद्र और राज्य की सभी संबंधित एजेंसियों से तालमेल से इस व्यक्ति को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और अभी उसके बारे में किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है।










संबंधित समाचार