Delhi: कार चालक ने शख्स को 10 मीटर तक घसीटा, कांपी लोगों की रूह

दिल्ली के कनॉट प्लेस में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 8 September 2024, 8:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कनॉट प्लेस (Cannaught Palace) इलाके में एक कार चालक ने 45 साल के शख्स को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक उसे दस मीटर तक घसीटता रहा। फिर इसके बाद फरार हो गया। घायल शख्स को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त लेखराज (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कार नंबर के जरिए आरोपी की पहचान कर ली और उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शिवम दुबे के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आरोपी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का रहने वाला है। वह दिल्ली में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है। घटना वाले दिन वह अपने दोस्त की कार लेकर कनॉट प्लेस में किसी परिचित से मिलने के लिए आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार की है। 

कार चालक फरार 
शिवम अपने परिचित से मिलने के बाद कार से महरौली (Mehrauli) की ओर जा रहा था। इसी दौरान आउटर सर्किल में बाराखंभा रोड के पास से गुजरने के दौरान उसने एक शख्स को टक्कर मार दी। वह शख्स घटना के समय सड़क पार कर रहा था। हादसे के बाद घायल शख्स कार के नीचे फंस गया। चालक उसे करीब दस मीटर दूर तक घसीटता चला गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने गाड़ी रोकी और घायल शख्स को निकालने के बाद वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने कार की जब्त
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Police) घायल शख्स को पास के अस्पताल में लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए पुलिस कार मालिक तक पहुंची। पता चला कि कार को उसका दोस्त शिवम लेकर गया था। कार मालिक के निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को उसके दोस्त शिवम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

Published : 
  • 8 September 2024, 8:23 AM IST

Advertisement
Advertisement