शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर शुक्रवार की देर रात एक किराने की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 June 2024, 11:09 AM IST
google-preferred

भिटौली (महराजगंज): भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे के   किराने की दुकान में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

दुकान के मालिक सुग्रीव  जायसवाल ने बताया कि कल देर रात 2 बजे के करीब भिटौली थाने पर तैनात पुलिसकर्मी जो रात्रि गस्त में थे। किराने की दुकान से धुंआ उठता देखा तो उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर फायर ब्रिगड़ को और मुझे आग लगने की सूचना दी। मौके पर पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए।

आग लगने की वजह से 25 लाख का नुकसान होना मालिक ने बताया है।

मौके पर एसडीएम सदर रमेश कुमार भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया है।

Published : 
  • 8 June 2024, 11:09 AM IST

Advertisement
Advertisement