कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री लीलावती को बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी

कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री लीलावती को बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी जिनका आठ दिसंबर को निधन हो गया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 December 2023, 1:51 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री लीलावती को बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी जिनका आठ दिसंबर को निधन हो गया था।

लीलावती के बेटे विनोद राज ने बताया कि अभिनेत्री का अंतिम संस्कार शहर के बाहरी इलाके में सोलादेवनहल्ली में उनके फार्महाउस में होगा। राज भी एक अभिनेता हैं।

अंतिम दर्शनों के लिए 86 वर्षीय अभिनेत्री का पार्थिव शरीर शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला के आंबेडकर मैदान में रखा गया जहां बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लीलावती ने मलयालम, तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम श्वांस ली।

कर्नाटक सरकार ने घोषणा की है कि अभिनेत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Published : 
  • 9 December 2023, 1:51 PM IST

Related News

No related posts found.