Crime in Bihar: बिहार में हैवानियत भरी घटना, नाबालिग को पहले बनाया हवस का शिकार, फिर जला दिया जिंदा

बिहार में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग के साथ पहले रेप किया फिर उस जिंदा जला दिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2021, 3:32 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरपुर: साहेबगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक  नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई हैं। 

बिहार के मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में एक 12 वर्षीय नाबालिग को रेप के बाद उसके ही घर के कमरे में जिंदा जला दिया गया। मंगलवार को पंजाब से लौटे नाबालिग के पिता ने साहेबगंज थाने में एफआईआर कराई है। पीड़ित के पिता ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

मामला 3 जनवरी का बताया जा रहा है। तब आरोपितों ने दिन के दस बजे पीड़िता के साथ उसके कमरे में रेप किया फिर उसे कमरे में ही जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि आरोपित बहुत पहले से पीड़िता को उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे और उसके साथ जबरदस्ती करते थे। 
इसके बाद तीन जनवरी को रेप भी किया और वीडियो वायरल भी कर दिया।