अमेठी: डंपर की चपेट में आने से छात्र की मौत, आरोपी को जनता ने सिखाया सबक

अमेठी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे (Accident) की घटना सामने आयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 October 2024, 2:15 PM IST
google-preferred

अमेठी: अमेठी (Amethi) में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे (Accident) की घटना सामने आयी। कोचिंग पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये और भाग रहे ड्राइवर (Driver) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में जबरजस्त आक्रोश है और मौके पर मौजूद पुलिस ग्रामीणों (Villagers) को समझाने का प्रयास कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना (Sangrampur Police Station) क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड (Pratapgarh Road) का है, जहाँ पास के ही गांव पूरे गंजन मजरे भौसिंहपुर के रहने वाले बृजेश सिंह का बेटा ओम सिंह आज सुबह कोचिंग (Coaching) पढ़कर साइकिल से वापस जा रहा था।

बृजेश अभी चौराहे से प्रतापगढ़ रोड की तरफ बढ़ा ही था कि सामने से आरहे थे रफ्तार डम्फर (Dumper) के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटनास्थल का दृश्य

घटना को देखते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और भाग रहे ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बड़ी संख्या में परिजन भी मौके पर पहुँचे है।

घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में जबरजस्त आक्रोश और भीड़ मौके पर मौजूद है।

संग्रामपुर पुलिस मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। मृतक ओम सिंह पास के स्थित इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र (Students) था। वो रोज की तरह आज भी कोचिंग पढ़ने आया था।

Published : 
  • 8 October 2024, 2:15 PM IST