निचलौल में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ में हरिद्वार से पहुंची साधु-संतों की टोली, जानिये ये खास बातें

डीएन संवाददाता

जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा मिश्रौलिया में चल रहे पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ में हरिद्वार से संतो की टोली पहुंची। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ
पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ


निचलौल (महराजगंज): निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार से साधू संतों की टोली भी शुक्रवार को निचलौल महायज्ञ में शामिल हुई। दीपदान, हवन पूजन कराने के बाद भक्तों को भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। 

साधू संतो की टोली

सुख शांति की कामना
पंचकुंडीय महायज्ञ में हरिद्वार से पहुंचे साधू संतो ने दीपदान, हवन कराकर पूर्णाहुति के बाद यज्ञ का समापन कर मनुष्य, पशु पक्षियों, वातावरण के सुख-शांति की कामना की।

उन्होंने कहा कि यज्ञ में शामिल होने वाले भक्तों को पुण्य की प्राप्ति होती है। दीपदान किसी महादान से कम नहीं है। 

यह रहे मौजूद
पंचकुंडीय महायज्ञ के समापन पर आयोजक राजेश कोटेदार, शंकर मद्धेशिया, रामजीव रौनियार, बेचन पासवान, विनय, राधेश्याम चैहान, अमरेश मद्धेशिया, मिथिलेश तथा मंदिर समिति के सदस्य शामिल रहे। 










संबंधित समाचार