

फतेहपुर जिले में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: भगवान राम के अवतरण दिवस रामनवमी पर फतेहपुर जिले में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राम दल सेना के नेतृत्व में यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया। रास्ते भर लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। मुस्लिम समुदाय द्वारा कई स्थानों पर फूल बरसाकर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा और सीओ सिटी सुशील दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल व पीएसी तैनात रही। शोभायात्रा की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखते नजर आए।
बिंदकी में मां ज्वाला देवी मंदिर से शुरू होकर यात्रा बैलाही बाजार में संपन्न हुई। धाता, किशनपुर, प्रेम नगर, हथगाम और खागा नगर में भी भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं। वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि यह यात्रा पिछले 20 वर्षों से परंपरा के रूप में निकाली जा रही है।
सीओ बृजमोहन राय ने बताया कि शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से की गई थीं।