सिसवा में धूमधाम से निकली भव्य शोभा यात्रा, भक्तों ने सजाई हनुमान झांकी, बजरंगबली के जयकारों से वातावरण भक्तिमय

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में हनुमान जयंती पर बाजार में आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 April 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर से मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली।

शोभा यात्रा मन्दिर परिसर से निकलकर गोपाल नगर, अमर पुरवा, रामजानकी मन्दिर रोड, काली मंदिर रोड, इस्टेट चौक, प्रेम चित्र मन्दिर रोड, शायर स्थान चौराहा, फलमंडी, स्टेशन रोड, पुरानी पुलिस चौकी होते हुए पुनः मन्दिर परिसर जाकर समाप्त हुई।

इस शोभा यात्रा में राम दरबार, हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

इस शोभा यात्रा के दौरान भगवान हनुमान के जयघोष से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा।

इस दौरान, रामानन्द निषाद, मनीष सोनी, शम्भु सोनी, पुष्कर निषाद, मोहन मिश्र, अमन मिश्र, चंदन बर्नवाल, पल्लवी, शिवानी, गुड्डू मिश्र विवेक, दीपक,सतीश, उमेश दुबे, मुश्कान रौनियार, नेहा केशरी, वंशिका केशरी, तन्नू सरकार, सीता देवी, गीता देवी रानी केशरी मौजूद रहे।

Published : 
  • 23 April 2024, 1:49 PM IST