जींद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से लड़की की मौत,पॉवर हाउस के दफ्तर पर जड़ा ताला

हरियाणा के जींद जिले में बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2024, 6:09 PM IST
google-preferred

हरियाणा: जींद की श्याम नगर कॉलोनी निवासी मोहित 6 महीने से किराये पर रह रहा है। मोहित की पत्नी काजल की बहन दिव्या अपनी 13 साल की बेटी गौरवी के साथ मिलने के लिए आई थी। रात करीब 8 बजे गौरवी खेलते हुए मकान की छत पर चली गई और वहां पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद आज बच्ची के परिजन, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने पटियाला चौक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और घटना पर रोष जाहिर करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पॉवर हाउस के दफ्तर पर ताला भी जड़ दिया। इसके बाद  बिजली बोर्ड के एसडीओ विजय रजोतिया ने कहा कि 5 दिन में लाइन चेंज करने का आश्वासन दिया है।