गोवा में जर्मनी के एक नागरिक की मौत

उत्तरी गोवा जिले के मैंड्रम तट पर जर्मनी के 74 वर्षीय एक नागरिक की बृहस्पतिवार को कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई।

Updated : 29 November 2019, 11:11 AM IST
google-preferred

पणजी: उत्तरी गोवा जिले के मैंड्रम तट पर जर्मनी के 74 वर्षीय एक नागरिक की बृहस्पतिवार को कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: महिला आफिसर को बचाने में गई आईएएस की जान

वह गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए आए हुए थे। वह अपनी एक महिला मित्र के साथ थे।

एक निजी जीवनरक्षक एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ शाम करीब छह बजे जब जीवनरक्षक गार्ड पर्यटकों से पानी से बाहर निकलने की अपील कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक तट पर अचेत पड़ा है।’’

यह भी पढ़ें: गोरखपुर- दाह संस्‍कार में शामिल होने गए दो युवक नदी में डूबे

एजेंसी ने बताया कि पर्यटक को मैंड्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। (भाषा)

Published : 
  • 29 November 2019, 11:11 AM IST