IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच आमने-सामने की टक्कर आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2021 का 18वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। जानिए मैच से जुड़ी सारी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबईः आईपीएल 2021 का 18वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
राजस्थान रॉयल्स अपनी रैंकिग को सुधारने के लिए इस मैच में काफी मेहनत करने वाली है। राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां आठवें तो वहीं केकेआर सातवें पायदान पर है। दोनों टीमों की परेशानियां लगभग एक जैसी हैं। उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
IPL: आज MI और RR के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच
ये मैच भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 7:00 बजे होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप के अलावा लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI
यह भी पढ़ें |
IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने लिया बड़ा फैसला
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान ), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, एंड्रयू टाय
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।