एटा में शराबी ने मचाया बड़ा उत्पात, मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, मचा भारी बवाल

उत्तर प्रदेश के एटा में एक मनचले ने मंदिर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को तोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2024, 6:16 PM IST
google-preferred

एटा: जनपद के कस्बा राजा क्षेत्र के रामपुर स्थित मंदिर में सोमवार सुबह शराबी युवक ने पत्थर मारकर बजरंगबली की मूर्ति को खंडित कर दिया। मूर्ति तोड़ने की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने राजा का रामपुर कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: संभल के मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति खंडित, एक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवक ने  पहले मूर्ति तोड़ी, फिर उसकी आंखें निकालीं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंम मच गया। 

आरोपी की पहचान कस्बा निवासी नरवीर पुत्र रामपाल  के रुप में हुई है।

आरोपी नरवीर ने प्रातः चार बजे भगवान की प्रतिमा तोड़ने की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को किया खंडित, पुलिस ने जांच शुरू की 

प्रत्यक्षदर्शी मनोज ने बताया कि आरोपी दलित समाज का युवक है। एक दिन पहले ही युवक मंदिर पर आया था, उसने हनुमान जी की मूर्ति पर चप्पल फेंककर मारी। उस समय हम लोगों ने अज्ञानता समझ अनदेखा कर दिया था। कुछ ही घंटे बाद आज सुबह के पहर के दौरान मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस आया, फिर ईंट पत्थर मारना शुरू कर दिया।

आरोपी ने पहले बजरंगबली की मूर्ति की नाक तोड़ी, हाथ तोड़ा और कंधा भी तोड़ दिया। मंदिर में पूजा कर रही महिलाएं घबरा गईं और उन्होंने आकर स्थानीय लोगों को बताया कि प्रतिमा पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि आरोपी युवक शराब पीने का आदी है। हालांकि घटना के समय उसने शराब पी रखी थी  या नहीं यह जांच का विषय है। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक नरवीर पुत्र रामपाल  को गिरफ्तार कर लिया है। 

राजा का रामपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा ने बताया है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर ली है। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 8 April 2024, 6:16 PM IST

Advertisement
Advertisement