कोल्हूई में शराब पीकर टल्ली युवकों ने किया ये गंदा काम, पुलिस ने चार को उठाया

महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र में शराब पीकर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 2 April 2025, 8:19 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हूई थाना क्षेत्र के जिगिनिहा में शराब भठ्ठी के सामने बुधवार को करीब आधा दर्जन की संख्या में युवकों पर मुंशी से गाली-गलौज और हाथापाई करने का आरोप लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शत्रुघ्न ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सिद्धार्थनगर जिले के लोटन क्षेत्र के आधा दर्जन की संख्या में युवक शराब पीने के बाद मुंशी से गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर आमादा थे।

मामले का संज्ञान लेकर पुलिस चार युवकों को थाने पकड़ कर लायी है। पकड़े गए युवकों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने के बाद पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में लग गयी है।

इस मामले में एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपित युवकों के खिलाफ विधिक करवाई की जा रही है।

Published : 
  • 2 April 2025, 8:19 PM IST