महराजगंजः आसान किस्त योजना के तहत बिजली विभाग कार्यालय में लगी उपभोक्ताओं की भीड़

डीएन ब्यूरो

सिसवा उपखंड कार्यालय में आसान किस्त योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाकर बिजली का बिल जमा कराया गया। बिजली बिल जमा कराने को लेकर उपभोक्ता काफी उत्साहित दिखे। कैंप में लोगों की काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंजः सोमवार सिसवा उपखंड कार्यालय में बिजली विभाग द्वारा यूपी सरकार की आसान किश्त योजना के तहत कैंप लगाया गया। जहां उपभोक्ता किस्तों में बिजली बिल भुगतान को लेकर सहमत दिखे। योजना के तहत कहा की शहरी क्षेत्र में रहने वाले कम आय वाले उपभोक्ताओं को 12 किस्तों में बिल का भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः सर्दी के साथ चोरों का भी आतंक हुआ शुरु, किराने की दुकान से हजारों का कूपन ले गए चोर

लोगों की लगी भीड़

सोमवार सिसवा उपखंड कार्यालय में बिजली विभाग द्वारा यूपी सरकार की आसान किश्त योजना के तहत कैंप लगाया गया। जहां उपभोक्ता किस्तों में बिजली बिल भुगतान को लेकर सहमत दिखे और शहर और देहात क्षेत्र से आए लोगों ने अपना अपना बिल जमा कर आसान किश्त का लाभ उठाया। वहीं एसडीओ ने लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि आप किस्तों में बिजली का बिल जमा करें और आसान किस्त योजना का लाभ उठाएं साथ ही अक्टूबर 2019 तक का सर चार्ज माफ करने की भी बात कही। 

यह भी पढ़ें: नेशनल हाइवे का काम कर रही पोकलेन मशीन अनियंत्रित होकर पलटी

पर यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनका न्यूनतम राशि बिल 1500 रुपये होंगे, 1500 से कम अदा करने वालों उपभोक्ताओं को यह लाभ नहीं मिलेगा। यानी की योजना का लाभ वहीं उठा पाएंगे जो अधिकतम 4 किलोवाट का घरेलू इस्तेमाल करते हैं। 










संबंधित समाचार