महराजगंज नगर में रिटायर्ड शिक्षिका के घर लूट मामले में अज्ञात लोगो पर दर्ज हुआ डकैती का मुकदमा, अबूझ पहेली में उलझी जिले की पुलिस

डीएन संवाददाता

नगर पालिका परिषद महराजगंज के शास्त्री नगर में सोमवार की सुबह हुई लूट मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

दर्ज हुआ डकैती का मुकदमा
दर्ज हुआ डकैती का मुकदमा


महराजगंज: कोतवाली से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर में खाद व्यापारी की सेवानिवृत शिक्षिका पत्नी को बंधक बनाकर लुटेरों द्वारा बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में  कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया तेज कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार लूट की शिकार हुई रिटायर्ड शिक्षिका संगीता मिश्रा के परिजनों की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने धारा 392 के तहत दो अज्ञात लोगों पर डकैती का मुकदमा दर्ज किया है।

खुलासे में जुटी आधा दर्जन थानों की फोर्स

यह भी पढ़ें | रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बनाकर लूट मामले में चाकू, गमछा बरामद, अब भी सस्पेंस बरकरार,पुलिस के हाथ नहीं लग रहे अहम सुराग

लूट के इस मामले के खुलासे के लिए निचलौल, श्यामदेउरवा, सदर कोतवाली, स्वाट, एसओजी, समेत आधादर्जन थानों की फोर्स छानबीन में जुट गई  है।

जांच की बिन्दुओ में उलझी पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया पुलिस को यह मामला संधिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूत्रों की माने तो घर में रखे लाखों की जेवर होने की बात पुलिस को हजम नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज पुलिस का आधी रात में एक्शन, सेना में सूबेदार के भाई और साले को उठाया, जानिये पूरा मामला

पुलिस के अनुसार जब बाथरूम का फाटक बाहर से बंद था तो आस-पास के लोगो को घटना की जानकारी कैसे मिली। बहरहाल जो भी हो पुलिस को यह लूट की घटना गले से नहीं उतर रही है।  










संबंधित समाचार