पंतनगर विश्विद्यालय में हैवानियत, परिसर में एक युवक को मुर्गा बनाकर डंडे से पीटा
पंतनगर विश्विद्यालय परिसर में एक युवक को मुर्गा बनाकर डंडे से पीटे करने के मामले सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंतनगर: विश्विद्यालय परिसर में एक युवक को मुर्गा बनाकर डंडे से पीटे करने के मामले में पूर्व सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह बोहरा के खिलाफ पंतनगर कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।पिछले दिनों पंतनगर विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी द्वारा एक युवक को मुर्गा बनाकर उसके डंडे से पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, दिल्ली से घूमने आए 2 युवकों नदी में डूबे, SDRF का रेस्क्यू जारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने भी अपने फेसबुक पेज पर मारपीट की यह वीडियो पोस्ट करके सुरक्षा अधिकारी की कार्य प्रणाली की आलोचना की थी।जब इस मामले में विश्वविद्यालय की फजीहत होने लगी तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह बोहरा सहित छह अधिकारियों को पदों से हटा दिया था। अब इस मामले में पीड़ित युवक पवन शर्मा ने पंतनगर कोतवाली में तहरीर देकर पूर्व सुरक्षा अधिकारी पर मुर्गा बनाकर पिटाई करने और कमरे में बंद करके मानसिक,शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Encouter: चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, बदमाश से हुई मुठभेड़