कैबिनेट मंत्री के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का केस दर्ज, युवक ने किया था सुसाइड, जानिये पूरा मामला्

जयपुर में सोमवार को संपत्ति संबंधी विवाद के चलते आत्महत्या करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति के भाई ने कैबिनेट मंत्री महेश जोशी व अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 April 2023, 12:50 PM IST
google-preferred

जयपुर: जयपुर में सोमवार को संपत्ति संबंधी विवाद के चलते आत्महत्या करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति के भाई ने कैबिनेट मंत्री महेश जोशी व अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुभाष चौक थाने के थानाध‍िकारी राम फूल मीणा ने बताया कि युवक रामप्रसाद के भाई ने जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत 5-6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी कल रात दर्ज की गई और इसकी जांच अपराध जांच शाखा (सीआईडी-सीबी) द्वारा की जाएगी क्योंकि मामला विधायक के खिलाफ दर्ज कराया गया है।

महेश जोशी स्थानीय विधायक और अशोक गहलोत सरकार में मंत्री हैं।

रामप्रसाद ने आत्‍महत्‍या से पहले एक कथित वीडियो बनाया था ज‍िसमें वह जोशी व अन्य को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराता सुनाई दे रहा है। इस कतिपय वीडियो में रामप्रसाद कह रहा है ‘‘देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंज टांक, देव अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने हमारे परिवार को इतना परेशान कर रखा है कि आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।’’

चौक थाना क्षेत्र में रामप्रसाद ने एक गोदाम में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस संबंध में जब मंत्री महेश जोशी से संपर्क की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

मृतक के शव को अब तक शव गृह में नहीं भेजा जा सका है। उसके परिजनों ने मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये उठाने नहीं दिया।

Published : 
  • 18 April 2023, 12:50 PM IST

Related News

No related posts found.