

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है। इसके साथ कुछ दलों की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अब राजस्थान में भी अपना आधार बढ़ाना शुरू कर दिया है। पार्टी ने सोमवार को राजस्थान में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और दो सचिवों की नियुक्ति की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसके साथ ही एसबीएसपी ने बिहार में भी अपने संगठन का विस्तार करते हुए ब्लॉक, जिला और विधानसभा स्तर पर 58 नए पदाधिकारियों के मनोनयन का आदेश जारी किया है।
राजस्थान में पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान
पार्टी ने राजस्थान में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाते हुए आगामी पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान किया है।
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने बताया कि पार्टी राजस्थान में पंचायत चुनाव लड़ेगी।
इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने जय प्रकाश राठौर उर्फ बंटी सिंह को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष, अभिषेक शर्मा उर्फ भरत शर्मा को उपाध्यक्ष और राजू सिंह राठौर व दीपक सिंह राठौर को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
युवाओं को पार्टी में जिम्मेदारी
सुभासपा ने राजस्थान में भी युवाओं को पार्टी में जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने इस पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलकर पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे और युवाओं को पार्टी में अहम भूमिका दी जाएगी।
इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जल्द ही राजस्थान का दौरा करेंगे।
29 विधानसभा सीटों पर झोंकी ताकत
वहीं बिहार में जहां सुभासपा ने 29 विधानसभा सीटों पर अपनी ताकत झोंकी है, वहीं जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए नए जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
इस विस्तार से सुभासपा को बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिल सकती है, जो आरजेडी प्रमुख लालू यादव और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।