लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग की एक बड़ी बैठक आयोजित, विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुआ मंथन

यूपी के लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2024, 4:56 PM IST
google-preferred

लखनऊ: जिले में भाजपा मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ। वहीं 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पिछड़ा वर्ग ने एक-एक कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां जान से लगी हुई है। इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आज लखनऊ के भाजपा मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग की एक बड़ी बैठक हुई।

भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी के साथ बैठक की। साथ ही आगामी 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। पिछड़ा वर्ग की इस बैठक में तय हुआ कि आगामी 29 जुलाई को विश्व सुरैया हॉल में पिछड़ा वर्ग एक बड़ी बैठक करेगा।

Published :