लखनऊ: यूपी कैबिनेट में मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में हुआ बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

आज यूपी कैबिनेट की बैठक लोकभवन में आयोजित कि जा रही है। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं। सबसे खास निर्णय आवासहीन लोगों तक सीधा फायदा पहुंचाने को लेकर लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..



लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को अब आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसका कारण यह है कि आज लोक भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। 

जिसके तहत मुख्यमंत्री आवास योजना के स्टेट नोडल एजेंसी के माध्यम से अब सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में सहायता राशि भेजी जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पहले यह धनराशि तीन चरणों में दी जाती थी। जिससे इस योजना के लाभार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। 

मगर आप ब्लॉक अधिकारी और लेखाकार जो लिस्ट स्टेट नोडल एजेंसी को भेजेंगे। उनका बैंक खाता खुलवा कर सीधे सहायता राशि उनके खातों में भेजी जाएगी। इस बैठक में रमापति शास्त्री,आशुतोष टंडन, मोती सिंह पहुंचे। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा , महेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह भी शामिल हुए।










संबंधित समाचार