Bihar: बिहार में 94000 प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर

डीएन ब्यूरो

बिहार में चुनाव से पहले 94 हजार प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया मामले पर पटना हाइकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पढ़ें पूरी खबर..

पटना हाइकोर्ट (फाइल फोटो)
पटना हाइकोर्ट (फाइल फोटो)


पटना: बिहार में चुनाव से पहले 94 हजार प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पटना हाइकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ेंः बिहार में 94 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू, जानें कौन-कौन दे सकता है आवेदन

यह भी पढ़ें | Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव के लिये आज रैलियों का बड़ा दिन, ये दिग्गज नेता करेंगे जनता से बात

बुधवार को पटना हाइकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया मामले पर सुनवाई की है। जिस दौरान कोर्ट ने इस पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया। पटना हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में करीब 94 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले लाखों लोगों को मिलेगी मनचाही जॉब, जानें कहां-कितने पद है खाली

यह भी पढ़ें | Top News of the Day: एक मिनट में देखें इस समय की दस बड़ी खबरें

अब इस मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी। जिसके तहत  राज्य सरकार कोर्ट को ये बताएगी की क्या नियुक्ति के मापदंड में परिवर्तन किया जा सकता है। ये आदेश न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने नीरज कुमार और दर्जनों याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए गए हैं। बता दें कि CTET पास अभ्यर्थियों को मौका नहीं देने का मामला है। 










संबंधित समाचार