दिल्ली में नौवीं की छात्रा ने इमारत से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद, जानिए ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 में नौवीं कक्षा की एक छात्रा (14) ने कथित तौर पर एक इमारत से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 में नौवीं कक्षा की एक छात्रा (14) ने कथित तौर पर एक इमारत से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में उसमें पढ़ाई को लेकर दिलचस्पी न होने की बात कही गई है। उसने बताया कि नोट में छात्रा ने मन में अक्सर आत्महत्या का ख्याल आने का भी जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें | Delhi: स्कूली छात्रा ने इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर की जीवन लीला समाप्त, जानिए इसके पीछे की वजह

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि द्वारका नॉर्थ पुलिस थाने के अधिकारियों को सुबह करीब साढ़े पांच बजे द्वारका सेक्टर-16 में एक लड़की के इमारत से कूदने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब लड़की टाइप 4 क्वार्टर के पास जमीन पर पड़ी हुई थी।

यह भी पढ़ें | बारिश बनी आफत, लक्ष्मीनगर में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई दबे

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया और मामले में आगे की जांच जारी है।










संबंधित समाचार