Raebareli: रायबरेली में चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ 9 चोर गिरफ्तार
नए साल पर रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात में 7 मोटरसाइकिल के साथ कई चोर गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: नए साल पर रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात में 7 मोटरसाइकिल के साथ 9 चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं महाराजगंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: रायबरेली में फर्जी वकील बनकर ठगी करने वाले को न्यायालय कर्मियों ने दबोचा
पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों में मुकदमे पंजीकृत हैं। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी में कलाम खान निवासी जफर नगर थाना कोतवाली, रायबरेली, सलमान सिद्दीकी निवासी शंकरगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, उमाशंकर निवासी दरीबा थाना कोतवाली नगर रायबरेली, मोहम्मद आलम निवासी नदी तीर थाना कोतवाली नगर रायबरेली व महेश कुमार निवासी पुरे बीघा थाना भदोखर रायबरेली को गिरफ्तार कर उनसे पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime In UP: रायबरेली में मामूली बात पर दबंगों ने शख्स को उतारा मौत के घाट
वहीं महाराजगंज थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त मनीष व अभिनेष मिश्रा निवासी बावन बुजुर्ग बल्ला थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली, अमरेश तिवारी निवासी ग्राम पारा कलां थाना शिवगढ़ और तौफीक निवासी वार्ड नंबर 5 वारसी नगर थाना महाराजगंज रायबरेली को दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।