डेब्यू मैच में ही पंत ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में पंत ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 19 August 2018, 12:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इस टेस्ट मैच में भारत की तरफ विकेटकीपर  ऋषभ पंत ने डेब्यू किया। वो भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले 299वें खिलाड़ी बन गए हैं।  उन्हें कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया था। इस मैच म डेब्यू करने के आबाद पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  

यह भी पढ़ें:विराट कोहली ने की फैंस से भावुक अपील, कहा-सभी खिलाड़ियों का करें समर्थन

इस मैच में कप्तान कोहली ने 97 रन पर आउट होने के बाद पंत पहली बार सफ़ेद जर्सी में मैदान में उतरे।  इस दौरान उन्होंने दूसरी गेंद पर आदिल रशीद पर लॉग ऑन की तरफ गगनचुंबी छक्का लगाया।  इस छक्के के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला रन बनाया।  

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

इसी के साथ वो पहले भारतीय बन गए है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला रन शतक से बनाया है और वो दुनिया के 12वें खिलाड़ी है, जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है। 

No related posts found.