Uttar Pradesh: यूपी में यातायात नियम तोड़ रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई से लाखों की वसूली

उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर 10 से 13 मई के बीच चलाये गये। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2022, 4:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर 10 से 13 मई के बीच चलाये गये विशेष अभियान में सरकार ने 79 लाख रुपये से अधिक की वसूल की है।

परिवहन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे प्रदेश में हुयी वाहन चैकिंग के दौरान ओवर लोडिंग और अनधिकृत बसों के संचालन सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते कुल 749 ट्रकों एवं 1408 बसों का चालान कर इन्हें निरुद्ध करने की कार्रवाई की गई। 

इससे कुल 79.49 लाख रुपये शुल्क वाहन मालिकों से वसूला गया।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें। (यूनिवार्ता)
 

Published :