Uttar Pradesh: यूपी में यातायात नियम तोड़ रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई से लाखों की वसूली

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर 10 से 13 मई के बीच चलाये गये। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई (फाइल फोटो)
यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर 10 से 13 मई के बीच चलाये गये विशेष अभियान में सरकार ने 79 लाख रुपये से अधिक की वसूल की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नेपाल सीमा पर तस्करी, नौतनवा के दबंग थानेदार पर एसपी ने गिरायी गाज

परिवहन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे प्रदेश में हुयी वाहन चैकिंग के दौरान ओवर लोडिंग और अनधिकृत बसों के संचालन सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते कुल 749 ट्रकों एवं 1408 बसों का चालान कर इन्हें निरुद्ध करने की कार्रवाई की गई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भ्रष्‍टाचार के आरोपी 9 पुलिसकर्मी किए जाएंगे जबरन रिटायर, पुलिस समेत सभी विभागों में खलबली

इससे कुल 79.49 लाख रुपये शुल्क वाहन मालिकों से वसूला गया।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें। (यूनिवार्ता)
 










संबंधित समाचार